Publish your own life story, biography, or autobiography on Smriti Tak.
अब अपनी जीवनी, बायोग्राफी, ऑटोबायोग्राफी, जीवन के कुछ अविस्मरणीय पलो के संग्रह को स्मृति तक पर प्रकाशित करें!
क्या आप अपनी बायोग्राफी को पब्लिश कराना चाहते है? आप “स्मृति तक” पर अपनी बायोग्राफी/ऑटोबायोग्राफी पब्लिश करा सकते है! अपनी बातें देश-दुनियां को बता सकते है! अपने संघर्ष भरे वो दिन, अपने प्रेम-प्यार भरे वो दिन, कुछ अच्छी–बुरी स्मृतियाँ, जीवन के कुछ कड़ुए अनुभव!
Biography Writing Services
हो सकता है, दुनिया के लिए आपके बीते हुए अविस्मरणीय पलों का संग्रह या जीवनी कोई महत्व का बिषय न हो। हो सकता है, जिनको आप अपना मान रहे हो, उन्हें भी आपके बीते हुए अविस्मरणीय पलों में कोई रूचि न हो। मगर हम आपके बीते पलों का सम्मान करते है। हम उन्हें यहाँ 'स्मृति-तक' वेबसाइट पर पब्लिश्ड करेंगे। बशर्ते वे हमारे नियम के अनुरूप हो। नियम व शर्तो के बारें में पूरी जानकारी दी गई है। यदि आपकी जीवनी हमारे नियम व शर्तो के अनुरूप हुई तो हम उसे यहां एक अच्छे टाइटल के साथ पब्लिश्ड करेंगे।
अपनी जीवनी को प्रकाशित कराने के लिए आपको तय शुल्क का भुगतान करना होगा। यहाँ अपनी जीवनी को पब्लिश्ड कराने के नियम और शर्ते नीचे क्लिक करके देखे:-
Extra Discount: 25% Off
एक पोस्ट में अधिकतम दस हजार शब्द ही शामिल किया जाएगा। यदि बायोग्राफी दस हजार शब्द से अधिक बड़ी हुई तो उसे दूसरी पोस्ट में या फिर धारावाहिक के स्वरुप में अलग अलग नाम से या केवल क्रम देकर पब्लिश्ड करने का प्रावधान है। ऐसी स्थिति में उसी बायोग्राफी के अगले भाग को दूसरी पोस्ट के लिए मान लिया जायेगा और उसका भुगतान किये जाने पर ही उसका प्रकाशन किया जाएगा। इस प्रकार एक लम्बी बायोग्राफी के एक से अधिक पोस्ट हो सकती है और प्रत्येक का अग्रिम भुगतान उस पोस्ट की शब्द संख्या व समय निर्धारण के आधार पर करना होगा।
तो देरी किस बात की। अभी सम्पर्क करें-
ये भी पढ़े :
Biography writers in India - Biography writing services are available here.
Now: On quikr
Also, the best professional biographer is right here.
Language–Hindi
For business enquiry,
(Delhi-based Writer/Author)
Screenwriters Association (SWA), Mumbai Membership No: 59004
Mob. +91-8882328898
Website : www.smrititak.com
(Smriti Tak is an entertaining and informative website.)
स्मृति तक एक मनोरंजक और सूचनात्मक वेबसाइट है।