Super Comedy Script – ही - ही - ही

2
जरा बच के – Action Web Series Story in Hindi
Pic Credit- Cookie_Studio - Freepik.com


Funny Script In Hindi For YouTube


(विक्की, रौनक और रमन बारी बारी से एक दूसरे से शर्त लगाते है और वे शर्त को पूरा करने के लिए जो करते है उसे देखने के बाद कोई भी अपने आप को – 'ही - ही - ही' करने से नहीं रोक सकता क्योकि यह कॉमेडी की दुनिया है भाइयो और भाइयो की प्यारी प्यारी बहनो !!)


शिल्पी - क्या अँधा हो ??

विक्की - हाँ !!

शिल्पी - तो चल कैसे रहे हो ??

विक्की - क्या आपको नहीं मालुम है नया अँधा कुछ दिन तक देख सकता है !!

शिल्पी - हे भगवान ! यह तो भरी जवानी में ही अँधा हो गया (पानी देती है ) ये लो पानी !!

विक्की - (पानी पीता है )

(सांग - कभी प्यासे को पानी पिलाया करो !)

विक्की - अब कुछ हॉट हॉट पीने का मन कर रहा है।

शिल्पी - क्या ?

विक्की - वो जो आप सामने चाय की दूकान देख रही है न। जब मेरी आँखे थी तब मैं वहां बैठकर खूब चाय पिया करता था।

शिल्पी - समझ गई। चलो ! मैं तुम्हे वहां चाय पिलाती हूँ।

विक्की - (लड़की के साथ चाय पीता है और लड़के दूर से उसको देख कर जल रहे है )


Script for Comedy in Hindi



ये भी पढ़े :
Real Horror Story In Hindi - एक थी स्वाति


Vines Script In Hindi For YouTube


Scene Change


(सभी लड़के पैदल चल रहे है)

विक्की-देखा! मैंने तुमलोगो को हैरत में डाल दिया न!

रौनक - तो तुम क्या समझते हो, मेरे पास गैरत नहीं है।

रमन - देख ! वो कार वाली ! जा रही है। जा उससे लिफ्ट मांग के दिखा तो जाने !

रौनक - अभी गया और अभी आया ! ( जाता है )


Script for Comedy Video in Hindi



ये भी पढ़े :
प्रेम या धोखा - रहस्य और रोमांच से भरपूर हिंदी वेब सीरीज की कहानी



Funny Script For YouTube Video In Hindi


Scene Change


रौनक - (लड़की के पास जाकर) हे भगवान ! मुझे एक फीट ऊपर उठा ले। मैं तंग आ गया हूँ इस मनहूस जिंदगी से।

शिल्पी - तुम मरना क्यों चाहते हो ?

रौनक - क्या करें जिन्दा रहकर ! अब देखिये न आपके पास कार है और एक मैं हूँ कि आज तक मुझे कार में बैठने का सौभाग्य नहीं मिला है। जिंदगी में आजतक मैं कार की मुलायम मुलायम सीट पर नहीं बैठा हूँ। काश ! कोई होता जो हमे भी अपनी कार में बैठने का ऑफर देता। अगर कोई बैठा ले तो मेरा मरना कैंसल।

शिल्पी - ये बात है ! तो आ जाओ मेरी कार में। मैं तुम्हे अपनी मुलायम मुलायम सीट पर बैठने का ऑफर देती हूँ।

रौनक - ( कार में बैठता है और लड़के दूर से जलते है )

शिल्पी - (कार चलाने लगती है) अब हमदोनो की एक ही मंजिल है।

रौनक - कौन सी मंजिल ?


Script For Comedy Video


शिल्पी-भगवान के पास जाना!

रौनक-(डरते हुए) तुम्हारा मतलब है मृत्यु!

शिल्पी-हाँ!

रौनक-क्या?

शिल्पी-मैं मरने जा रही थी। रास्ते में तुम मिल गए और ये अच्छा हुआ कि तुमने भी मेरी तरह मरने कि इच्छा दिखलाई तो सोचा ये तो अच्छा है, साथ साथ मरने से मरने का मजा भी दोगुना हो जायेगा--अब मैं अकेले भूतनी नहीं बनूँगी। मेरे साथ तुम भी भूत बनकर मेरे साथ रहोगे तो वहां भी अकेलापन नहीं खलेगा।

रौनक-लेकिन हम मरेंगे कैसे?

शिल्पी-सिंपल....बस, मैंने कार से ब्रेक हटा दी है।

रौनक-क्या?


Comedy Script in Hindi for Vines

Scene Change

(रौनक हाँथ पैर में प्लास्टर चढ़ाये हुए है। दोनों लड़के उसे कंधो का सहारा दिए उसे ला रहा है)

(सांग-ये क्या हुआ। कैसे हुआ। कब हुआ। क्यों हुआ। जब हुआ। तब हुआ।)


Continue.....(ऐसी ही स्क्रिप्ट के लिए रायटर से सम्पर्क करें)


***********



Super Comedy Script – ही - ही - ही ....

"Comedy Script in Hindi"

Continue......   Makers / YouTuber - स्क्रिप्ट के लिए रायटर से संपर्क करें ......


Script Writer

Rajiv Sinha

(Delhi-based Writer/Author)

Screenwriters Association (SWA), Mumbai Membership No:59004

(सर्वाधिकार लेखक के पास सुरक्षित है। इसका किसी भी प्रकार से नकल करना कॉपीराईट नियम के विरुद्ध माना जायेगा।)

Copyright © All Rights Reserved

Post a Comment

2Comments
  1. We want a super comedy script in Hindi.. If you have then plz let me know.. We are ready to purchase and we also give credit in video if you let us use your story for free.

    ReplyDelete
  2. its very nice

    ReplyDelete
Post a Comment

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !