
वह चुड़ैल बन गई थी
Synopsis
तभी वहाँ साक्षी आती है ........
साक्षी - ( निशान से ) आप कौन हैं और यहाँ रात के सन्नाटे में अकेले क्या कर रहे हैं, क्या आपको नही मालूम है की शहर में चुड़ैल घूम रही है जो सबको मार रही है क्या आप को इतनी भयानक चुड़ैल से भी डर नहीं लगता है ?
निशान - नहीं ..... मुझे मृत्यु से डर नहीं लगता है मुझे तो अब जीवन से डर लगने लगा है !
साक्षी - ओह ये बात हैं लगता हैं आप इस जीवन से बहुत उदास हैं और निराश भी हैं मगर आप में एक अच्छी बात यह है कि आप शहर का सबसे साहसी लड़का हैं !
निशान - आप कौन हैं आपका नाम क्या हैं ?
निशान - ओह ये बात हैं । मेरा नाम निशान हैं और मैं भी इस शहर का रहने वाला नही हूँ लेकिन पिछले एक महीने से मैं यही रह रहा हूँ ।
साक्षी - और चुड़ैल वाली यह घटना भी एक महीने से ही शुरू हुई हैं .......!!!!!
निशान - साक्षी.....!! क्या चुड़ैल वाली घटना मैं करवा रहा हूँ
साक्षी - मैं ऐसा नही कह रही हूँ मगर ये सब एक महीने से ही हो रहा हैं ......!!!!!
Continue......
Wah Chudail Ban Gayi Thi........!!
"Best Horror Thriller Web Series Script in Hindi"
Makers / YouTuber ऐसी ही इंटरेस्टिंग स्क्रिप्ट के लिए रायटर से संपर्क करें ......
Message Us
(स्क्रिप्ट आर्डर के लिए वेबसाइड के sidewar में दिए गए मेसेज बॉक्स में अपने कांटेक्ट डिटेल्स के साथ मेसेज करें।)
Script Writer (Hindi)
R.S
(सर्वाधिकार लेखक के पास सुरक्षित है। इसका किसी भी प्रकार से नकल करना कॉपीराईट नियम के विरुद्ध माना जायेगा।)
Copyright © All Rights Reserved
वह बदलापुर शहर था । कभी वह शहर बहुत शांत हुआ करता था । कभी वहाँ रौनक छायी रहती थी । देर रात तक लोग वहाँ घूमा करते थे लेकिन अब शाम होते ही लोग अपने अपने घरों में आकर डर के मारे दुवक जाते हैं। सड़के वीरान हो जाती है । ऐसा लगता है मानो यह कोई शहर नहीं बल्कि मरघट हो । इंसान की कौन पूछे आजकल इस शहर में रात होते, जानवर भी डर
के मारे कही दुवक कर सो जाते हैं । क्योंकि आजकल इस शहर में रात के सन्नाटे में एक चुड़ैल घूमती हैं ।
ये भी पढ़े :
Amarjit - A mysterious Man - Horror Thriller Short Film Script in Hindi
वह हर रात शहर के कुछ लोगो को चुन चुन कर भयानक तरीके से मार रही हैं क्योंकि वह चुड़ैल बहुत क्रुद्ध भी और बहुत शक्तिशाली भी हैं । उसके सामने कोई नही टिकता हैं लेकिन निशान पर तो डर का जैसे कोई असर ही नहीं पड़ता है । निशान शहर के बीचो बीच बहने वाली नदी के तट पर बैठकर न जाने दूर बहती नदी की धारा में क्या निहारता रहता है । ऐसा लगता हैं मानो उसकी नजरे किसी की तलाश कर रही हो ।
ये भी पढ़े :
A Risky Love - Horror Thriller Short Film Script in Hindi
साक्षी - मेरा नाम साक्षी हैं और मैं एक जर्नलिस्ट हूँ । मेरा काम सच का पता लगाना हैं इसलिए मैं भी रिस्क लेने से नही डरती हूँ । जब मुझे इस बदलापुर शहर में चुड़ैल के द्वारा लोगो को मारने की घटना की जानकारी मिली तब मैं शहर से यहाँ आ गई ताकि चुड़ैल के पीछे की कहानी का पता लगाया जा सके । मैं दो दिन पहले ही यहाँ आयी हूँ और अकेले ही इस शहर में घूम रही हूँ ।
0 Comments